रिमझिम रिमाझिम बुन्दों से बतें - The Indic Lyrics Database

रिमझिम रिमाझिम बुन्दों से बतें

गीतकार - महबूब | गायक - सुजाता त्रिवेदी | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - तक्षक | वर्ष - 1999

View in Roman

रिमझिम रिमझिम बूँदों से बातेंभीगी भीगी भीगी जादू भरे लमहों की रातेंदेखो करने लगी हूँ मैं बूँदों से बातेंमैंने पूछा बूँदों सेसच-सच बोलो है राज़ क्यायूँ बरसे घटा किस ग़म मेंकहने लगीं ये तो आँसू हैंकिसी की चाह मेंख़ुशियों के परवत की दीवानी वोबरसे घटा मस्तानी वोमुझ पे भी है दीवानापन किस कासौंधी-सौंधी ख़ुश्बू हैरिमझिम-रिमझिम बूँदें गिरेंकैसी महक उठी है ज़मीं येबादल ने छलकाया है प्यारदेखो बेकरार ज़मीं पेमुझ पे भी बरसाया हैमुझ को भी महकाया हैछलकाया प्यार किसी ने मुझ पे भी