ये दुनिया है एक झमेला - The Indic Lyrics Database

ये दुनिया है एक झमेला

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सी रामचंद्र | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - झमेला | वर्ष - 1953

View in Roman

ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
हो चार दिनों का है मेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेलाकंजूस जो मक्खी चूसो जोड़े बैठ के कौड़ी कौड़ी
अरे जहाँ भी रुक गई चलते चलते बेटा साँस की घोड़ी
फिर साथ न जाये धेला -२होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेलाखेल जवानी मस्तानी का ये पाउडर ये लाली
अरे हो जायेंगी बगुले जैसी एक दिन ज़ुल्फ़ें काली
ये कमर बनेगी ठेला -२होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेलाहो मोटर तेज़ चलाने वाले बातें मेरी मान
अरे जिनके पास नहीं है मोटर वो भी हैं इंसान
तू धन दौलत में खेला -२होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला