मुस्कुराता हुआ, गुल खिलाता हुआ, मेरा यार - The Indic Lyrics Database

मुस्कुराता हुआ, गुल खिलाता हुआ, मेरा यार

गीतकार - फारुख कैसर | गायक - किशोर कुमार | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - लहू के दो रंग | वर्ष - 1979

View in Roman

मुस्कुराता हुआ, गुल खिलाता हुआ, मेरा यार
मेरा यार, मेरा यार, मेरा यार
आँखें मलता हुआ, तन चुराता हुआ, मेरा यार
मेरा यार, मेरा यार, मेरा यार
गोरे गोरे मुख को चुमे हीरे मोती
ऐसी शरारत हमसे भी होती
धीरे से छू लूँ मैं गालों को
चूमू मैं भीगे से बालों को, बोलो ना
ना ना करता हुआ, जग से डरता हुआ, मेरा यार
प्यारी प्यारी छबी है, अदा भोलीभाली
अब ना लगाना होठों पे लाली
दिलपे क्या बीते है जानो ना
इतना सा कहना है मानो ना, मानो ना
हाँ हाँ करता हुआ, पर सँवरता हुआ, मेरा यार
मेरा यार, मेरा यार, मेरा यार
खोये खोये नैना, देखे मेरा सपना
प्यार मुबारक, मिला कोई अपना
चुपके से बाहों में आ जाना
मेरी जान अब तो ना शर्मा ना, शर्माओ ना
जा जा कहता हुआ, दर्द सहता हुआ मेरा यार
मेरा यार, मेरा यार, मेरा यार