बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा - The Indic Lyrics Database

बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा

गीतकार - साहिर | गायक - रफ़ी/मनमोहन कृष्ण | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - रेलवे प्लेटफ़ार्म | वर्ष - 1955

View in Roman

बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेके दिल का इकतारा
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...

पल दो पल का साथ हमारा पल दो पल की यारी
आज नहीं तो कल करनी है ( चलने की तैयारी )-2
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...

क़दम-क़दम पर होनी बैठी अपना जाल बिछाए
इस जीवन की राह में जाने ( कौन कहाँ रह जाए )-2
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...

धन-दौलत के पीछे क्यों है ये दुनिया दीवानी
यहाँ की दौलत यहाँ रहेगी ( साथ नहीं ये जानी )-2
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...

सोने-चाँदी में तुलता हो जहाँ दिलों का प्यार
आँसू भी बेकार वहाँ पर ( आहें भी बेकार )-2
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...

दुनिया के बाज़ार में आख़िर चाहत भी व्यापार बनी
तेरे दिल से उनके दिल तक ( चाँदी की दीवार बनी )-2
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...

हम जैसों के भाग में लिखा चाहत का वरदान नहीं
जिसने हमको जनम दिया वो ( पत्थर है भगवान नहीं)-2
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत ...$