बहारों की दुनिया पुकारे तू आ जा - The Indic Lyrics Database

बहारों की दुनिया पुकारे तू आ जा

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - आशा भोंसले, तलत महमूद | संगीत - सरदार मलिक | फ़िल्म - लैला मजनूं | वर्ष - 1953

View in Roman

तलत:आ जा, आ जा
(बहारों की दुनिया पुकारे तू आ जा)-२
तेरे मुन्तज़िर हैं सितारे तू आ जा
बहारों की दुनियातलत:सदा ख़ुश रहे तू, भुला देने वाले
दुआ दे रहे हैं, दुआ देने वाले
दुआ देने वाले
मेरी ज़िंदगी के सहारे तू आ जा
बहारों की दुनियाअश:असीरे-ए-क़फ़स हूँ, ज़बां पर है नाले
ज़बां पर हैं नाले
हमारी मुहब्बत ख़ुदा के हवाले
कुदा के हवाले
करे दूर से दिल इशारे तू आ जा
तलत:खयालों के दामन में ग़म आ गया है
ग़म आ गया है
चली आ के आँखों में दम आ गया है
दम आ गया है
परेशां हैं तुझ बिन नज़ारे तू आ जा
बहारों की दुनियाअश:तेरी याद शाम-ओ-सेहर जागती है
सेहर जागती है
नसीबा है सोया नज़र जागती है
नज़र जागती है
ख़ुशी बनके दिल में हमारे तू आ जा
दिल-ए-मुन्तज़िर में(हैं ?) सितारे तू आ जा
तलत:बहारों की दुनिया पुकारे तू आ जा
बहारों की दुनिया