सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा - The Indic Lyrics Database

सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा

गीतकार - अनिल पांडे | गायक - सोनू निगम | संगीत - जतिन - ललित | फ़िल्म - कभी खुशी कभी गम | वर्ष - 2001

View in Roman

सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा
आसमां ये हाए, क्यों पिघलने लगा
मैं ठहरा रहा, जमीं चलने लगी
धडका ये दिल, सांस थमने लगी
क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना ......
सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा
आसमां ये हाए, क्यों पिघलने लगा
मैं ठहरी रही, जमीं चलने लगी
धडका ये दिल, सांस थमने लगी
क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना ......
है खूबसुरत ये पल, सबकुछ रहा है बदल
सपनें हकिकत में जो ढ़ल रहे हैं
क्या सदियों से पूराना, है रिश्ता ये हमारा
के जिस तरह तुमसे हम मिल रहे हैं
यूँ ही रहे हरदम प्यार का मौसम
यूँ ही मिलो हमसे, तुम जनम जनम
मैं ठहरा रहा, जमीं चलने लगी
तेरे ही रंग से यूँ मैं तो रंगी हूँ सनम
पा के तुझे खुद से भी खो रही हूँ सनम
ओ माहीया, वे तेरे ईश्क में
हाँ डूब के पार मैं हो रही हूँ सनम
सागर हुआ प्यासा, रात जगने लगी
शोलोंके दिलमें भी आग जलने लगी
मैं ठहरी रही, जमीं चलने लगी
जलता रहें सूरज चाँद रहें मध्यम
ये ख्वाब है मुश्किल ना मिल सकेंगे हम