ओ कन्हैया आज पनघट - The Indic Lyrics Database

ओ कन्हैया आज पनघट

गीतकार - एस एच बिहारी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - हमसाया | वर्ष - 1960

View in Roman

ओ कन्हैया-२
कन्हैया-४
ओ ( कन्हैया )-३ आज पनघट पे है ( तेरी राधा अकेली खड़ी )-२
ओ कन्हैया ...

मन ये कहता है अब ना पुकारूँ तुझे
प्यार कहता है कैसे बिसारूँ तुझे
प्रीत की रीत कैसे बदल दूँ भला
नैन कहते हैं हरदम निहारूँ तुझे
( आ भी जा साँवरे )-२ ( फिर छेड़ दे )-२ रे वही बाँसुरी
ओ कन्हैया ...

मन के मंदिर में मैने बिठाया तुझे
अपना सब कुछ ही मैने बनाया तुझे
तेरी पूजा में मैं तो रही रे मगन
और भगवान बनना न आया तुझे
( आ भी जा साँवरे )-२ ( फिर छेड़ दे )-२ रे वही बाँसुरी
ओ कन्हैया ...