आज कोई प्यार से दिल की - The Indic Lyrics Database

आज कोई प्यार से दिल की

गीतकार - एस एच बिहारी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - सावन की घटा | वर्ष - 1960

View in Roman

आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया, हाय
मैं तो आगे बढ़ गई पीछे ज़माना रह गया,
हाय राम

चीर कर पत्थर का सीना झूम कर झरना बहा
इस में इक तूफ़ान था सौ करवटें लेता हुआ
आज मौजों की रवानी में किनारा बह गया
हाय, इक किनारा बह गया

उनके होठों पर हँसी, हाय खिल के जब लहरा गई

वो भी कुछ घबरा गए
मैं भी कुछ शरमा गई
वो भी कुछ घबरा गए
और मैं भी कुछ शरमा गई

कुछ नहीं कहते हुए भी कोई सब कुछ कह गया
हाय, कोई सब कुछ कह गया