आज की रात ये कैसी रात कि - The Indic Lyrics Database

आज की रात ये कैसी रात कि

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मोहम्मद रफ़ी, सायरा बानो | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - अमन | वर्ष - 1960

View in Roman

र : ( आज की रात ये कैसी रात कि हमको नींद नहीं आती
मेरी जाँ आओ बैठो पास कि हमको नींद नहीं आती )-२
आज की रात ...

सा : हे ये आज तुम्हें क्या हो गया है
उफ़ तुम अपने दिल को समझाओ ना
र : मचल उठा ये दिल नादाँ बड़ा ज़िद्दी बड़ी मुश्किल-२
ख़ुदा को भी मना लूँ मैं मगर माने ना रूठा दिल
तुम्हीं देखो करो कोई बात कि हमको नींद नहीं आती
मेरी जाँ आओ बैठो ...

सा : सुनो मेरी एक बात मानोगे
मानोगे ना
तुम्हें अंधेरे में नींद नहीं आती तो
तो लो मैं रोशनी किए देती हूँ
र : अंधेरा है तो रहने दो मुजस्सिम चाँदनी हो तुम-२
न जाए रोशनी तुमसे कि ऐसी रोशनी हो तुम
न सीने से हटाओ हाथ कि हमको नींद नहीं आती
मेरी जाँ आओ बैठो ...

सा : मारूँगी हाँ