गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2000
View in Romanबदल की तर्हां आवारा
तेरे दीन का सितारा
कभी यहाँ कभी वहाँ
बनके ये प्यार का मारा
तेरे दीन का सितारा
दिल ढूंढे तू
कहाँ जान ए जान
वो मिलने से डरता है दिल
इक़रार हो न जाए
मिलने से डरता है दिल
इक़रार हो न जाए
न मिलो न मिलो
न मिलो हमसे ज़्यादा
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
हूँ मिलने से डरता है दिल
इक़रार हो न जाए
मिलने से डरता है दिल
इक़रार हो न जाए
न मिलो न मिलो
न मिलो हमसे ज़्यादा
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
बेताबी क्या होती जाने न
दिल क्या बोले कहना
भी माने न दिल
देखो न यूँ हमको
चाहो सनम
चाहत की राहों
में है दर्द वो ग़म
कितने पास हैं
फिर भी दूर हैं
दोनों इश्क़ में
क्यों मजबूर हैं
वो नज़ारों का तीर दिल के
कहीं पार हो न जाए
न मिलो न मिलो
न मिलो हमसे ज़्यादा
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
दीवाना कर दे
ता दीवाना पन
कहती हैं इश्क़
पे न ज़ोर सनम
जानेमन जानेजां
यह दिल्लगी
देखो न बन जाए
दिल की लगी
कैसा दर्द है
कैसा हाल है
अभ न होश है
अभ न ख्याल है
हूँ कहीं जीना मरना भी
दुश्वार हो न जाए
न मिलो न मिलो
न मिलो हमसे ज़्यादा
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
मिलने से डरता है दिल
इक़रार हो न जाए
न मिलो हमसे ज़्यादा
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
कहीं प्यार हो न जाए
बदल की तर्हां आवारा
तेरे दीन का सितारा
कभी यहाँ कभी वहाँ
बनके ये प्यार का मारा
तेरे दीन का सितारा
तेरे दीन का सितारा
तेरे दीन का सितारा.