सुनो गौर से दुनियावालो - The Indic Lyrics Database

सुनो गौर से दुनियावालो

गीतकार - Nil | गायक - शंकर महादेवन - उदित नारायण - महालक्ष्मी अय्यर - डोमनिक सेरेजो | संगीत - शंकर - एहसान - लॉय | फ़िल्म - दस | वर्ष - Nil

View in Roman

सुनो गौर से दुनियावालो
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हमने कहा है तुम भी कहो
हमने कहा है जो तुम भी कहो
आओ हम मिल जुल के बोले अब तो यारा
अपना जहां है सबसे प्यारा
हमने कहा है जो तुम भी कहो
जलते शरारे हैं, पानी के धारे हैं
हम काटे कटते नहीं
जो वादा करते हैं, करके निभते हैं
हम पीछे हटते नहीं
वक़्त है, उम्र है, जोश है और जान है
ना झुके, ना मिटे, देश तो अपनी शान है
हमने कहा है जो तुम भी कहो
सबके दिलों को मोहब्बत से बांधे जो हम ऐसी ज़ंज़ीर है
ऊँची उड़ाने हैं, ऊँचे इरादे हैं, हम कल की तस्वीर हैं
जो हमे प्यार दे, हम उसे यार प्यार दे
दोस्ती के लिए ज़िन्दगी अपनी वार दे
हमने कहा है जो तुम भी कहो