नज़र के सामने जिगर के पास - The Indic Lyrics Database

नज़र के सामने जिगर के पास

गीतकार - समीर, रानी मलिक | गायक - कुमार शानू, अनुराधा पौडवाल | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - आशिकी | वर्ष - 1990

View in Roman

सा: नज़र के सामने जिगर के पास-२
कोई रहता है वो हो तुम म्म्म्म्मअनु: नज़र के सामने जिगर के पास-२
कोई रहता है वो हो तुम म्म्म्म्मसा: नज़र के सामने जिगर के पासबेताबी क्या होती है पूछो मेरे दिल से-२
तन्हा तन्हा लौटा हूँ मै तो भरी महफ़िल से
मर ना जाऊं कहीं ...
मर ना जाऊं कहीं होके तुम से जुदासा: नज़र के सामने जिगर के पास-२
कोइ रहता है वो हो तुम म्म्म्म्म.
नज़र के सामने जिगर के पासअनु: तन्हाई जीने ना दे बेचैनी तड़पाए-२
तुमको मैं ना देखूं तो दिल मेरा घबराए
अब मुझे छोड़ के ...
अब मुझे छोड़ के दूर जाना नहींअनु: नज़र के सामने जिगर के पास-२
कोई रहता है वो हो तुम म्म्म्म्म
सा: नज़र के सामने जिगर के पास-२दोनो: कोई रहता है वो हो तुम म्म्म्म्म