बाजा के बंसी मेघा तेरे जैसा रूप - The Indic Lyrics Database

बाजा के बंसी मेघा तेरे जैसा रूप

गीतकार - रवींद्र रावल | गायक - लता मंगेशकर, नितिन मुकेश | संगीत - राम लक्ष्मण | फ़िल्म - मेघा | वर्ष - 1996

View in Roman

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूपजब तू छेड़े बंसी पे सरगम पायल मेरी छनके
तू मेरे लब पे आई मचल के नग़मा हसीं बनके
ओ ओ ओ दिन लगे छोटा रात लगे ल.म्बी तेरे बिना ओ सनम
तू ना घबराना देखेगा ज़माना फ़ासले ये होंगे खत्म
बजा के बंसी लूटा ...नज़र लगे ना प्यार को अपने मांगे यही दिल दुआ
तेरी मेरी जोड़ी रब ने मिलाई हम तुम न होंगे जुदा
पास जो मैं होती तेरी ये बंसी जब चाहें लब चूमती
शाम-ओ-सहर हाय आठों पहर मेरी बाहों में तू झूमती
बजा के बंसी लूटा ...सुबह आफ़ताब तू शाम का शबाब तू रातों का माहताब तू
फूलों में गुलाब तू जन्नत की शराब तू सबसे हसीं ख्वाब तू
हो हो हो गेसुओं के बादल नैनों का काजल तेरे लिए है पिया
ओ दुनिया को छोड़के रिश्तों को तोड़के तुझको ये दिल दे दिया
बजा के बंसी लूटा ...