ईना मीना डीका, डाय डामा नीका - The Indic Lyrics Database

ईना मीना डीका, डाय डामा नीका

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - किशोर / आशा | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - आशा: | वर्ष - 1957

View in Roman

ईना मीना डीका, डाय डामा नीका
माका नाका नाका, चीका पीका रीका
ईना मीना रीका डीका डे डाय डामा नीका
माका नाका माका नाका चीका पीका रोला रीका
रम-पम-पोश रम-पम-पोश
दिल बेचूँ, है कोई लेनेवाला
ऐसे-वैसे को नहीं देनेवाला
सूरतिया हसीं हो, उमरिया जवाँ हो
कोई भी उसे देखे तो बस ये गुमाँ हो
यही है यही है यही तो है वो
ईना मीना डीका
मत सोचो कि सस्ता है सौदा
फल पाये लगाएगा जो पौधा
दिल की ये क्यारी बनेगी फुलवारी
ये दुनिया जलेगी, जलन की है मारी
हँसेगी हँसेगी हँसेगी मेरी प्यारी
ईना मीना डीका
ये शर्तें तो बड़ी हैं ज़रूरी
जो कोई करेगा इन्हें पूरी
मैं ख़ुशी-ख़ुशी उसे ये दिल दे दूँगा
क़सम खा रहा हूँ, कि दाम भी न लूँगा
मगर ये कहूँगा, मगर ये कहूँगा (क्या?)
यही है यही है यही तो है वो
ईना मीना डीका
ईना मीना डीका, डाय डामा नीका
माका नाका नाका चीका पीका रीका
ईना मीना रीका डीका डे डाय डामा नीका
माका नाका माका नाका चीका पीका रोला रीका
रम-पम-पोश रम-पम-पोश
इस दुनिया में दिल न लगाना
दिल देके पड़ेगा पछताना
ये रूप के पुजारी ये दिल लेनेवाले
पहले-पहले होते हैं बड़े भोले-भाले
कलेजे को थाम पुकारेंगे नाम
तू ही है तू ही है तू ही तो है वो
ईना मीना डीका
मत भूलो है प्यार एक नाग
उगलेगा ज़हर भरी आग
ये दिल को जलाए, ये शोलों पे सुलाए
जो फूलों से उठाए तो काँटों में रुलाए
कलेजे को थाम पुकारेगा नाम
तू ही है तू ही है तू ही तो है वो
ईना मीना डीका