आई शौक से कही क्या है कोई कामी - The Indic Lyrics Database

आई शौक से कही क्या है कोई कामी

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - परवरिश | वर्ष - 1977

View in Roman

आइए शौक़ से कहिए क्या है कोई काम
अजी काम-वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके ग़ुलामक्या है जी आपका नाम
अजी नाम-वाम में क्या रखा है हम तो हैं आपके ग़ुलामby Godआपका तो अन्दाज़ है बड़ा प्यारा
कमरे में आप क्या आए नक()शा बदल गया सारा
मैं भी यही सोचती मिले ना मिले मौक़ा फिर ये दोबारा
एक दो घड़ी मिले तो सबकी ख़िदमत करते जाइएकोई देखो आ रहा है ठहरो उधर नज़र कर लो
हम अपना मुँह इधर कर लें तुम अपना मुँह उधर कर लो
छुप नहीं सकोगे dearसुन्दर मुखड़ा तुम चाहे जिधर कर लो
ideaआपने ग़लत चुना है कोशिश मत फ़रमाइए
आइए शौक़ से ...