धूमतारा - The Indic Lyrics Database

धूमतारा

गीतकार - खालिद | गायक - अमित कुमार, अनुराधा पौुदवाल | संगीत - विजय बतलवी | फ़िल्म - आग के शोले | वर्ष - 1988

Song link

View in Roman

बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारो में रूप तुम्हारा
तेरे आगे पीछे आगे पीछे
आगे पीछे घूमता है
जग सारा धुमतारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारों में प्यार तुम्हारा
तेरे पीछे पीछे दौड़ी दौड़ी चली
आयी जब जब तूने पुकारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा

अरे दे दे मुझे
दे दे ज़रा दे दे
कोई प्यार की निशानी दे दे
ले ले हए ले ले ज़रा ले ले
अरमान भरा दिल ले ले
झटका लगा तेरी कमरिया का
ो भूल गया रास्ता बज़रिया का
दिल लुभाके चलि मुझे तड़पके चली
कर के ये कैसा इशारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा

धड़के जिया धड़के शोला भड़क
तूने जब से अपना बनाया
बहके रह रह के दिल बहके
कैसा जाम नशे का पिलाया
गिर गिर जाऊ मैं तो रहो मैं
थाम ले तू पिया अपनी बाहों में
ो सोने पिया तूने पिया भर
दिया अंग अंग में अंगारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा
सितारो में रूप तुम्हारा
तेरे आगे पीछे तेरे आगे पीछे
तेरे आगे पीछे घूमता है
जग सारा धुमतारा
बहरो में धुमतारा
नज़रों में धुमतारा.