फुलों में जो खुशबु है कैसे वो आती है अजुबा - The Indic Lyrics Database

फुलों में जो खुशबु है कैसे वो आती है अजुबा

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - साधना सरगम, हरिहरन | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - जीन्स | वर्ष - 1998

View in Roman

फूलों में जो ख़ुश्बू है कैसे वो आती है अजूबातितली कहाँ से ये सारे रंग लाती है अजूबाहवा को बाँसुरी बनाती है संगीत कैसे अजूबाकोयल ने सीखे हैं इतने प्यारे गीत कैसे अजूबाहैं ये अजूबे लेकिन इक और अजूबा हैधरती से अम्बर से परबत से सागर सेहमने सुना प्यार अजूबा हैहो
पहली नज़र में ही जो दो दिलों में होहर वो क़रार अजूबा है ओफूलों से जो ख़ुश्बू आये अजूबा हैतितली जो सारे रंग लाये अजूबा हैबाँसुरी का ये संगीत अजूबा हैकोयल जो गाती है गीत अजूबा हैये भी हैराँ हैं ऐसा भी एक अजूबा हैहो
हो
डाली में महक होती ही नहीं कलियों में महक आ जाती हैये भी अजूबा ही हैसागर से घटा जो उठती है मीठा पानी बरसाती हैये भी अजूबा ही हैजंगल में जुगनू को देखो तो ये सोचोये रोशनी इस में आई कैसेतन में जो है जाँ वो किस तरह हैमन में हैं अरमाँ वो किस तरह हैंकह भी दो ये भी तो कोई अजूबा हैधरती से अम्बर से परबत से सागर से
हमने सुना प्यार अजूबा है
पहली नज़र में ही जो दो दिलों में हो
हर वो क़रार अजूबा है ओफूलों से जो ख़ुश्बू आये अजूबा है
तितली जो सारे रंग लाये अजूबा है
बाँसुरी का ये संगीत अजूबा है
कोयल जो गाती है गीत अजूबा है
ये भी हैराँ हैं ऐसा भी एक अजूबा है
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा -३कहने को सात अजूबे हैं पर शायद लोग ये भूले हैंएक और अजूबा भी हैरेशम-रेशम चंदन-चंदन तेरा महका-महका ये बदनकोई अजूबा ही हैआँखों के नीले दर्पन होंठों का ये भीगापनये रूप तेरा अजूबा ही तो हैबाँहों की गर्मी ये भी अजूबा हैहाथों की नर्मी ये भी अजूबा हैये चमन सा बदन कोई अजूबा हैधरती से अम्बर से परबत से सागर से
हमने सुना प्यार अजूबा है
पहली नज़र में ही जो दो दिलों में हो
हर वो क़रार अजूबा है ओफूलों से जो ख़ुश्बू आये अजूबा है
तितली जो सारे रंग लाये अजूबा है
बाँसुरी का ये संगीत अजूबा है
कोयल जो गाती है गीत अजूबा है
ये भी हैराँ हैं ऐसा भी एक अजूबा है