जब से तेरे नैना मेरे नैनो से लागे रे - The Indic Lyrics Database

जब से तेरे नैना मेरे नैनो से लागे रे

गीतकार - समीर | गायक - शान | संगीत - मोंटी शर्मा | फ़िल्म - सांवरिया | वर्ष - 2009

View in Roman

जब से तेरे नैना मेरे नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ, सब से बेगाना हुआ
रब भी दीवाना लागे रे
जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी हैं बेचैनियाँ
जब से हुई सरगोशियाँ
तब से बढ़ी हैं मदहोशियाँ
जब से जुड़े यारा, तेरे मेरे मन के धागे रे
तब से दीवाना हुआ
जब से हुई है तुझसे शरारत
तब से गया है चैन-ओ-करार
जब से तेरा आँचल ढला
तब से कोई जादू चला
जब से तुझे पाया, यह जिया धक धक भागे रे
तब से दीवाना हुआ