जन्म जन्म का है ये नाता तेरा मेरा साजना - The Indic Lyrics Database

जन्म जन्म का है ये नाता तेरा मेरा साजना

गीतकार - नक्श लायलपुरी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - अमर ज्योति | वर्ष - 1984

View in Roman

जनम जनम का है ये नाता तेरा मेरा साजना
साथ कभी न छूटे प्यार कभी न टूटे बालमाबनके शर्मीली दुल्हनें सज-धजके बहारें आएँगीं
मीठी-मीठी सी ख़ुशबू से मन की बगिया महकाएँगीं
बस गीत यही दुहराएँगीं, अमर रहेगा प्यार अपनामैं सरिता तू सागर है मैं बदरी तू सावन है
मैं छवि हूँ सुंदर सपनों की तू आशाओं का दर्पन है
तू माझी मैं नैया तेरी, ये प्यार बना पतवार अपनाहै प्रीत मधुर सी रागिनी जीवन बीना के तार की
जो देखी तेरे नैनों में है अमर वो ज्योति प्यार की
इस पार कभी उस पार कभी, हुआ मिलन सौ बार अपना