कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे - The Indic Lyrics Database

कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे

गीतकार - समीर | गायक - अभिजीत | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - मृत्युदाता: | वर्ष - 1997

View in Roman

कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिल कर अब हम बड़े प्यार से ज़िंदगी की कहानी लिखेंगे
कभी खुशियों की ...सुर सजे न सजे गुनगुनाते रहें
दर्द में भी सदा मुस्कराते रहें
एक दूजे की बाहों में बैठे रहें
सात फेरों की रस्में निभाते रहें
उम्र के इस हसीं दौर को हम वक़्त की मेहरबाअनी लिखेंगे
कभी खुशियों की ...रात ढल जाएगी दिन गुज़र जाएंगे
अपनी पलकों पे सपने संवर जाएंगे
खुश्बू साँसों में आ के समा जाएगी
फूल चाहत के सारे बिखर जाएंगे
दिल के महके हुए गुलिस्तां में धड़कनों की कहानी लिखेंगे
कभी खुशियों की ...अब किसी मोड़ पर भी ना बिछड़ेंगे हम
बाँट लेंगे आएंगे जो कोई भी ग़म
आज से और अभी से यह वादा रहा
जान दे के निभाएंगे अपनी कसम
हमने सोचा है हम नाम तेरे अपनी ये ज़िंदगानी लिखेंगे
कभी खुशियों की ...