सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूँ मैं - The Indic Lyrics Database

सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूँ मैं

गीतकार - संदीप नाथ | गायक - अंकित तिवारी | संगीत - अंकित तिवारी | फ़िल्म - आशिकी २ | वर्ष - 2013

View in Roman

अपने करम की कर अदाएं
यारा…यारा…यारा….
मुझको इरादे दे, कस्मे दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिलको ठिकाने दे नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूँ मैं
मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आये ले जाये, इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है, तू मेरी अमानत है
अपने करम ...
वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यों ये हुआ
काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है, तू मेरी इबादत है
अपने करम ...
Shreya Ghoshal
(मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आये ले जाये, इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है, तू मेरी अमानत है
मुझको इरादे दे, क़स्मे दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिलको ठिकाने दे नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू क्यों रो रही हूँ मैं
वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यों ये हुआ
काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है, तू मेरी इबादत है)