मालिक मैं पूछता हूँ - The Indic Lyrics Database

मालिक मैं पूछता हूँ

गीतकार - मजरूह | गायक - रफी | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - एक शोला | वर्ष - 1958

View in Roman

मालिक मैं पूछता हूँ मुझे तू जवाब दे
बहते हैं क्यूँ गरीब के आँसू जवाब दे
बता मुझे ओ जहाँ के मालिक ये क्या नज़ारे दिखा रहा है
तेरे समुंदर में क्या कमी थी के आदमी को रुला रहा है
बता मुझे ओ
कभी हँसाए कभी रुलाए ये खेल कैसा है तू बता दे
जिसे बनाया था अपने हाथों उसी को अब क्यूँ मिटा रहा है
बता मुझे ओ
जो खुद ही ग़म से बुझा-बुझा है तेरा फिर इसमें कमाल क्या है
कि एक दीपक की राह में तू हज़ारों तूफ़ाँ उठा रहा है
बता मुझे ओ