जब नजर बंद थी मुहब्बत है यारो - The Indic Lyrics Database

जब नजर बंद थी मुहब्बत है यारो

गीतकार - समीर | गायक - अनुराधा पौडवाल | संगीत - दिलीप सेन-समीर सेन | फ़िल्म - जीना मरना तेरे संग | वर्ष - 1992

View in Roman

जब नज़र बंद थी वो मेरे पास था
जब आँख खुली तो जाने क्या हो गया
जिसकी चाहत से रोशन था दिल का दिया
आज वो ही सनम बेवफ़ा हो गयामुहब्बत है यारो ग़म का समन्दर
ज़रा सोचना दिल लगाने से पहले
नज़रें तुम्हारी ना खा जाएं धोखा
नज़रें किसी से मिलाने से पहले
मुहब्बत है यारों ...वादा तो करते हैं ये दुनिया वाले
मगर जग में कौन निभाता है वादा
किसी दूसरे को समझ लेना यारों
चाहत का वादा निभाने से पहले
मुहब्बत है यारों ...छोटा सा दिल ना कहीं टूट जाए
आँखों से दरिया भी ना छूट जाए
हज़ारों दफ़ा हाथ सीने पे रखना
किसी को भी अपना बनाने से पहले
मुहब्बत है यारों ...मिलेगी ज़माने में बस बेवफ़ाई
वफ़ा की उम्मीदें न रखना किसी से
कहीं बीच में ना महल टूट जाए
ख्वाबों की दुनिया सजाने से पहले
मुहब्बत है यारों ...