आशिक हुं मैं बादशाह ओ बादशाह: - The Indic Lyrics Database

आशिक हुं मैं बादशाह ओ बादशाह:

गीतकार - समीर | गायक - सहगान, अभिजीत | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - बादशाह: | वर्ष - 1999

View in Roman

अ: ( ओ
को: ओ ) -४
अ: आशिक़ हूँ मैं क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
को: ओ ओ
अ: ( आशिक़ हूँ मैं क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ ) -२
दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
को: बादशाह ओ बादशाह
बादशाह ऐ बादशाह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाह

अ: चारों तरफ़ हैं मेरे ही चर्चे होंठों पे है बस मेरा नाम
रंगों भरी सुबह मेरी मस्ती में डूबी है मेरी शाम
झूठी कहानी सच्ची लगे आवारगी मुझे अच्छी लगे
नग़में सुनाना सबको नचाना बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
को: बादशाह ओ बादशाह
बादशाह ऐ बादशाह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाह
को: ओ ओ

अ: है ये मोहब्बत कमज़ोरी मेरी चाहत की दुनिया पे मेरा राज
बस रब के आगे झुकता मेरा सर झुकते मेरे सामने तख्त-ओ-ताज
अंदाज़ मेरा सबसे जुदा मैं बादशाहों का बादशाह
सपने सजाना हँसना हँसाअना बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं

को: बादशाह ओ बादशाह
बादशाह ऐ बादशाह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाहअ: आशिक़ हूँ मैं क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
को: ( बादशाह ओ बादशाह
बादशाह ऐ बादशाह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाह ) -२