गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1953
View in Romanयह शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा ग़म
यह शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा ग़म
पत्ते कही खडके हवा ायी तोह चौंके हम
पत्ते कही खडके हवा ायी तोह चौंके हम
यह शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा ग़म
जिस राह से तुम आने को थे
उसके निशाँ भी मिटने लगे
उसके निशाँ भी मिटने लगे
आये न तुम सौ सौ दफा आये गए मौसम
आये न तुम सौ सौ दफा आये गए मौसम
यह शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा ग़म
सीने से लगा तेरी याद को
रोती रही मैं रात को
हालत पे मेरी चाँद तारे रो गए शबनम
हालत पे मेरी चाँद तारे रो गए शबनम
यह शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा ग़म
यह शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा ग़म.