ओ शेरोंवाली - The Indic Lyrics Database

ओ शेरोंवाली

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोसले - मोहम्मद रफी | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - सुहाग | वर्ष - 1979

View in Roman

हे काल के पंजे से माता बचाओ
जय माँ अष्टभवानी
काल के पंजे से माता बचाओ
जय माँ अष्टभवानी
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरोंवाली
बिगड़े बना दे मेरे काम... नाम रे
ऐसा कठिन पल ऐसी घड़ी है, विपदा आन पड़ी है
तू ही दिखा अब रस्ता ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है
मेरा जीवन बना एक संग्राम
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए, बुझती ज्योत जगाए
जिसका नहीं है कोई जगत में तू उसकी बन जाए
तीनों लोक करे तोहे प्रणाम
हे ... तू ही लेनेवाली माता तू ही देनेवाली
तेरी जयजयकार करूँ मैं, भर दे झोली खाली
काम सफल हो मेरा, दे ऐसा वरदान
तेर बल से हो जाए निर्बल भी बलवान
बिच भंवर में डोल रही है, पार लगा दे नैय्या
जय जगदंबे अष्ट भवानी, अम्बे गौरी मैय्या
हे ... किसकी बली चढ़ाऊँ तुझपे तू प्रसन्न हो जाए
दुश्मन थर थर काँपे माँ जब तू गुस्से में आए माँ