सुलताना, सुलताना मेरा नाम है सुलताना - The Indic Lyrics Database

सुलताना, सुलताना मेरा नाम है सुलताना

गीतकार - रवींद्र रावल | गायक - उषा मंगेशकर | संगीत - राम लक्ष्मण | फ़िल्म - तराना | वर्ष - 1979

View in Roman

सुलताना, सुलताना
मेरा नाम है सुलताना
मेरे हुस्न का हर अंदाज़ मस्ताना
मैं परियों की रानी
मेरी चढ़ती जवानी
जो भी देखे हो जाए दीवाना
सुलताना
मैं चल चलूँ तो हिरनी रुक जाए
अंगड़ाई लूँ तो बिजली शरमाए
मैं शोख कली हूँ
चंचल तितली हूँ
मैं शोख कली, चंचल तितली
हर कोई देता है दिल नज़राना
मासूम समझ के डोरे मत डालो
दिल से जाओगे अरे ओ दिल वालों
मैं आजा यहाँ हूँ
कल जाने कहाँ हूँ
मैं आज यहाँ, कल जाने कहाँ
बंजारों का कब कोई ठिकाना