गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2008
View in Romanनैन पारी तू दे
नैन पारी तू दे ले जा ले जा ले जा ले जा
नैन पारी तू दे
करदे रेन दुपहरी दिल ले जा ले जा ले जा ले जा
करदे रेन पारी तू दे
हो क्या गज़ब की तुझ पे मेहरबानियाँ
में एक नज़र डालूं तुझ पे तो
बड्ड जाए मेरी साथ तेरी यारियाँ
कदमों में तेरे लाख जन्नत हो
आँखों में बातें है
बातों में वेड है
बातों में बाहें है
तू बाहों में आजा ज़रा
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
ख्वाब किताबों से बुनाह है
जाल यह लब्ज़ो का सुना है
तेरे ही राहों में खुला है मेरा ही नज़ारा
एक इशारे से दिया है
होश जवानी को मिला है
मोड़ कहानी को हुआ है ज़ुल्म यह दुबारा
होऊ सब के ज़ुबान पे क्यों मेरा ही सवाल है
जो हो गया है यह मेरा कमला है
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
देखा जो तुमने मुझको ी क्नोव थत यू लाइक इट
ी नीड अ मैन तहत कैन गेट में सो एक्ससिटेड
लकी हे डॉन’टी वांनै तेल्ल यु डॉन’टी लिए
डरता क्यों है व्हाई यू शाय मैं बना दू तेरी लाइफ
ट्रिप फ्रॉम लंदन तो जापान बूत ी कोल्डन’टी फाइंड माय मन
जो चुरले मेरा चाईं हे मकस में सैय गॉड दमन
हो क्या गज़ब की तुझ पे मेहरबानियाँ;
में एक नज़र डालूं तुझ पे तो
बड्ड जाए मेरी साथ तेरी यारियाँ
कदमों में तेरे लाख जन्नत हो
आँखों में बातें है
बातों में वेड है
बातों में बाहें है
तू बाहों में आजा ज़रा
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय
लकी बॉय यू आर माय लकी बॉय
जाने कौन बनेगा मेरा लकी बॉय.