मेरी दम भर न पापन आँख लगी - The Indic Lyrics Database

मेरी दम भर न पापन आँख लगी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - सम्राट | वर्ष - 1954

View in Roman

(मेरी दम भर न पापन आँख लगी
मैं तो राजाजी सगरी रैन लगी)
(कब तारे जगे, कब तारे बुझे)
तुम आये न, सारे के सारे बुझे
कैसी कैसी हाय
कैसी कैसी करेजवा मार लगी
मैं तो राजाजी सगरी रैन लगी
मेरी दम भर न
मेरी दम भर न पापन आँख लगी
मैं तो राजाजी सगरी रैन लगी
(सारी दुनिया तो निंदिया में सोती रही
मैं तो शबनम के संग संग रोती रही)
मेरी अखियन से हाय
मेरी अखियन से असुवन धार लगी
मैं तो राजाजी सगरी रैन लगी
(सेज फूलों की पिया बिन नागन बनी
बैरी चंदा चंदनिया सौतन बनी)
ठण्डी ठण्डी हाय
ठण्डी ठण्डी हवा अंगार लगी
मैं तो राजाजी सगरी रैन लगी
मेरी दम भर न
मेरी दम भर न पापन आँख लगी
मैं तो राजाजी सगरी रैन लगी