बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो - The Indic Lyrics Database

बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो

गीतकार - भरत व्यास | गायक - लता, हेमंत | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - फ़ैशन | वर्ष - 1957

View in Roman

बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो
दिल क्यों दिवाना मेरा हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया
ल: बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो
दिल क्यों दिवाना मेरा हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया

ल: तू भी दिवाना सनम मैं भी दीवानी
उल्फ़त की है अजब कहानी
तु भी दिवाना सनम मैं भी दिवानी
हे: उल्फ़त की है अजब कहानी
ल: मेरा दिल तेरा कैसे हो गया
दो: लख सम्भाला मगर खो गया

हे: बड़ने लगी है अब बेक़रारी
ल: मिटने लगी है नींद हमारी
हे: दिल को ना जाने ये क्या हो गया
ल/हे: लख सम्भाला मगर खो गया ...$