मेरी छोटी सी बहन देखो गहने पहन - The Indic Lyrics Database

मेरी छोटी सी बहन देखो गहने पहन

गीतकार - भरत व्यास | गायक - गीता, लता | संगीत - वसंत देसाई | फ़िल्म - तूफान और दिया | वर्ष - 1956

View in Roman

मेरी छोटी सी बहन देखो गहने पहन
ससुराल चली रे बन ठन के
हाथों में गजरा अखियों में कजरा
नखरे तो देखो दुल्हन के
मेरी छोटी सी बहन
मेरा भैया है दीवाना इसकी बातों में न आना
झूठी बतियाँ बनाए बन बन के
पगला हैं मन से ये घड़ी घड़ी सनके
इसके पुरजे हैं ढीले बचपन से
मेरी छोटी सी बहन
ससुराल गई तो दीदी हम को भी भूल जाओगी
वहाँ जीजा की मिठाई खा खा कुप्पे सी फूल जाओगी
मोटी मोटी बहू बन फिर बड़े बड़े रोब दिखाओगी
न खिलाओगी जो खाना पेट भरुंँगा
चोरी चोरी तेरी बातें सुन के
मेरी छोटी सी बहन
भोली देख के मुझे बोली बोलते क्यों अकड़ अकड़ के
बच न पाओगे रे बच्चू हम से यूँ झगड़ झगड़ के
हम जानते हैं तुम्हें तुम गोल गोल ढोल हो रबड़ के
ज़रा आने दे भाभी को सीधा करेगी कान पकड़ के
हाँ तेरे चूहे जैसे कान पकड़ के
पाँव पकड़ोगे तुम नाक रगड़ोगे तुम
मेरी छोटी सी बहन