कुछ याद है - The Indic Lyrics Database

कुछ याद है

गीतकार - राजेंद्र कृशन | गायक - अनुराधा पौुदवाल | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आग का दरिया | वर्ष - 1953

Song link

View in Roman

कुछ याद है छोटा सा संसार हमारा था
माँ बाप की आँखों का बस एक ही तरह था
कुछ याद है छोटा सा संसार हमारा था
माँ बाप की आँखों का बस एक ही तरह था

सोनी जिसे कहते थे वो सोनी तुम्ही तो हो
तुम ास हो जीवन की तुम खून का बंधन हो
बिगड़ी हुई किसमत को ाजी तुमने बनाया है
एक आग का दरिया है और पर भी जाना है
रिश्ता ये मोहब्बत का हम सब को निभाना है
एक आग का दरिया है और पर भी जाना है
रिश्ता ये मोहब्बत का हम सब को निभाना है
एक आग का दरिया है और पर भी जाना है
रिश्ता ये मोहब्बत का हम सब को निभाना है
एक आग का दरिया है और पर भी जाना है
रिश्ता ये मोहब्बत का हम सब को निभाना है
एक आग का दरिया है और पर भी जाना है
रिश्ता ये मोहब्बत का हम सब को निभाना है
एक आग का दरिया है और पर भी जाना है.