ओ सैयाँ - The Indic Lyrics Database

ओ सैयाँ

गीतकार - अमिताभ भट्टाचार्य | गायक - रूपकुमार राठोड | संगीत - अजय - अतुल | फ़िल्म - अग्निपथ | वर्ष - 2012

View in Roman

मेरी अधूरी कहानी लो दास्तां बन गई
तूने छुआ आज ऐसे मैं क्या से क्या बन गई
सहमे हुये सपने मेरे हौले-हौले अंगड़ाईयाँ ले रहे
ठहरे हुए लम्हे मेरे नई नई गहराईयाँ ले रहे
ज़िंदगी ने पहनी है मुस्कान
करने लगी है इतना करम क्यूँ ना जाने
करवट लेने लगे हैं अरमान फिर भी
है आँख नम क्यूँ ना जाने, ओ सैयाँ
ओढ़ू तेरी काया सोलह सिगार मैं सजा लूँ
संगम की ये रैना इसमे त्योहार मैं मना लूँ
खुश्बू तेरी छू के कस्तूरी हो जाऊँ
कितनी फीकी थी मैं सिंदूरी हो जाऊँ
सुर से ज़रा बहकी हुई मेरी दुनिया थी बड़ी बेसूरी
सुर में तेरे ढलने लगी
बनी रे पिया मैं बनी बाँसुरी
ज़िंदगी ने पहनी है मुस्कान
करने लगी है इतना करम क्यूँ ना जाने
करवट लेने लगे हैं अरमान फिर भी
है आँख नम क्यूँ ना जाने, ओ सैयाँ
मेरे आसमां से जो हमेशा गुमशुदा थे चाँद तारे
तूने गर्दिशों की लय बदल दी लौट आये आज सारे
ओ सैयाँ