याद ना जाये बिते दिनों कि - The Indic Lyrics Database

याद ना जाये बिते दिनों कि

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - दिल एक मंदिर | वर्ष - 1963

View in Roman

याद न जाए, बीते दिनों की
जाके न आये जो दिन, दिल क्यूँ बुलाए, उन्हें
दिल क्यों बुलाए
याद न जाये ...दिन जो पखेरू होते, पिंजरे में मैं रख देता-२
पालता उनको जतन से
पालता उनको जतन से, मोती के दाने देता
सीने से रहता लगाए
याद न जाए ...तस्वीर उनकी छुपाके, रख दूँ जहाँ जी चाहे-२
मन में बसी ये सूरत
मन में बसी ये सूरत, लेकिन मिटे न मिटाए
कहने को है वो पराए
याद न जाए ...