प्रेम मेरी आंखों में हैं - The Indic Lyrics Database

प्रेम मेरी आंखों में हैं

गीतकार - देव कोहली | गायक - चित्रा | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - मैं प्रेम की दीवानी हूं | वर्ष - 2003

View in Roman

को : ए ए एप्रेम मेरी आँखों में है
प्रेम मेरी साँसों में है
प्रेम मेरे होंठों पे है
प्रेम मेरी बातों में है
बनी-बनी-बनी रे बनी प्रेम दीवानी बनी -२
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
लगी-लगी-लगी रे लगी प्रेम की धुन ये लगी -२
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
प्रेम मेरी आँखों में है
प्रेम मेरी साँसों में हैको : स स स स स
ल ला ल ल ल
नि नि नि नि नि नि
ल ला ल ल लऔरों के चेहरे में देखूँ चेहरा जिसका जिसका जिसका
औरों के संग जोड़ती हूँ मैं नाम उसका
हो हो हो हो होंठों पे मैने सजाया है हर गीत जिसका जिसका जिसका
हो नस-नस में मेरी समाया है प्यार उसका
प्रेम मेरे अपनों में है
प्रेम मेरे सपनों में है
प्रेम मेरी पलकों में है
प्रेम मेरी अलकों में है
सजी-सजी-सजी रे सजी प्रेम के लिये सजी -२
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
प्रेम मेरे होंठों पे है
प्रेम मेरी बातों में हैको : दा आ आ आ ए ए ए ए ए एकहना है कहना है कहना है आज तुझसे तुझसे तुझसे
ले जा ना ले जा ना ले जा ना मुझको मुझसे
ओ ओ ओ ओ बैठी हुयी हूँ मैं तेरे लिये हाय कब से कब से कब से
तुझसे कहा है तो कह दूँगी मैं जा के सब से
प्रेम मेरी धड़कन में है
प्रेम मेरी तड़पन में है
प्रेम मेरे मन में है
प्रेम मेरे तन में है
चली-चली-चली रे चली प्रेम से मिलने चली -२
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
बनी-बनी बनी रे बनी प्रेम दीवानी बनी
लगी-लगी-लगी रे लगी प्रेम की धुन ये लगी
अब क्या करे दिल दीवाना
हाय अब क्या करे दिल दीवाना
प्रेम मेरी आँखों में है
प्रेम मेरी साँसों में हैको : रे ए ए ए ए हे ए ए ए ए