पन्ना की तमन्ना है की हीरा मुजे मिल जाये - The Indic Lyrics Database

पन्ना की तमन्ना है की हीरा मुजे मिल जाये

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - हीरा पन्ना | वर्ष - 1973

View in Roman

लता: पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जाये
हो ... पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जायेकिशोर: हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका-२
किसी की, मदभरी, आँखों में खो चुका
यादों की बस से धूल बन चुका दिल का फूल
लता: सीने पे मैं रख दूँ जो हाथ फिर खिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जाये
हो ... पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जायेलता: दिल तो देते हैं लेते हैं लोग कई बार-२
हुआ क्या, किसी से, किया था, तुमने प्यार
यादों को छोड़ दे, वादों को तोड़ दे
किशोर: अपनी जगह से कैसे परबत हिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जायेकिशोर: भूला ना मेरे दिल को कभी जिस का खयाल-२
हो सके, तो उसे, मेरे दिल से तू निकाल
लता (laughs) :
ना करूँ मैं ये काम तो नहीं मेरा नाम -२
किशोर: बातों से ये ज़ख्मे-जिगर कैसे सिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जाये
लता: हो ... पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये
चाहे मेरी जान जाये चाहे मेरा दिल जाये