भीगे होठ तेरे प्यासा दिल मेरा - The Indic Lyrics Database

भीगे होठ तेरे प्यासा दिल मेरा

गीतकार - सईद क़ादरी | गायक - कुणाल गांजावाला | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - मर्डर | वर्ष - 2004

View in Roman

भीगे होँठ तेरे, प्यासा दिल मेरा
लगे अब्र सा, हा, मुझे तन तेराजम के बरसा दे, मुझ पर घटाएं
तू ही मेरी प्यास, तू ही मेरा जाम
कभी मेरे साथ, कोई रात गुज़ार
तुझे सुबहा तक मैं हैं, करूँ प्यार हा(वो ओ ओ) -४साँसें आँच तेरी, तन आग तेरा
छीने नींद मेरी, ए लूटे चैन मेरा
काला जादू करे लम्बे बाल तेरे
आँखें झील तेरी, डोरे लाल तेरेकभी मेरे साथ कोई रात गुज़ार
तुझे सुबहा तक मैं हैं, करूँ प्यार
वो
(वो ओ ओ) -३
ये
वो ओ ओ(वो ओ ओ) -३

वो ओ ओआँखें कह रहीं, जो ना हम कहें
उसे सुन ले तू, जो ना लब कहें
तू न सोये आज, मैं ना सोऊँ आज
तुझे देखूँ आज, तुझमें खोऊँ आजकभी मेरे साथ कोई रात ग़ुज़ार
तुझे सुबहा तक मैं हैं, करूँ प्यार आ(वो ओ ओ) -३
हो
वो ओ ओभीगे होँठ तेरे, प्यासा दिल मेरा
लगे अब्र सा, हा, मुझे तन तेरा