लहरों से पूछ लो - The Indic Lyrics Database

लहरों से पूछ लो

गीतकार - ब्रजेंद्र गौड़ | गायक - लता, किशोर | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - काफिला | वर्ष - 1952

View in Roman

लहरों से पूछ लो)
(या किनारों से पूछ लो)
(फिर भी यकीं न हो तो)
सितारों से पूछ लो
(लहरों से पूछ लो)
उल्फ़त की उमन्गों का छोटा सा क़ाफ़िला
छोटा सा क़ाफ़िला
धड़कन की राह चलके, इस दिल से जा मिला
इस दिल से जा मिला
फूलों की जवानी के उभारों से पूछ लो)
(शरमाये अगर फूल तो)
हारों से पूछ लो
लहरों से पूछ लो
हसरत हमारी एक है, अर्माअँ एक हैं
अजी अरमाँ एक हैं
यूँ हम जुदा जुदा हैं मगर जान एक है
मगर जान एक है
गुल्शन की बहारों से, नज़ारों से पूछ लो)
(झुकती हुई नज़र के)
इशारों से पूछ लो
लहरों से पूछ लो