मेरी आन भगवान - The Indic Lyrics Database

मेरी आन भगवान

गीतकार - भरत व्यास | गायक - गीता | संगीत - वसंत देसाई | फ़िल्म - तूफान और दिया | वर्ष - 1956

View in Roman

मेरी आन भगवान कण कण से लड़ी है जो
तुझसे भी आज लड़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान
देख अपनों का दुख जो छिपाओगे मुख
इससे आपस की रार बढ़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान
हमने तो सुना है बड़ों के मुख से
अपने बालकों से तुमको भी प्यार है
फिर क्यों भूलते हो सबके पिता
कुछ हमारा भी तुमपे अधिकार है
लड़खड़ाते हैं पाँव और देख रहे तुम
क्या ये नय्या भंवर में अड़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान
मेरी पलकों का तोड़ किनारा
लगी बहने आँसुओं की धारा
तेरी धरती बहेगी तेरा अम्बर बहेगा
बह जाएगा आसन तुम्हारा
मेरी सुन के भगवान जो दिया नहीं ध्यान
तो जबान मेरी ज़िद पे चढ़ेगी
मेरी बात तुम्हें रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान