हम तो कितनों को महज़बीं कहते - The Indic Lyrics Database

हम तो कितनों को महज़बीं कहते

गीतकार - गुलजार | गायक - गुलाम अली | संगीत - | फ़िल्म - विशाल (गैर-फिल्म) | वर्ष - 2001

View in Roman

हम तो कितनों को महज़बीं कहते
आप हैं इसलिये नहीं कहतेचाँद होता न आसमाँ पे अगर
हम किसे आप सा हसीं कहतेआपने औरों से कहा सब कुछ
हमसे कुछ तो कभी कहीं कहतेरात देखा था जाते जाते उन्हें
चाँद को अपना जाँनशीं कहते