लागे जब से नैन लागे - The Indic Lyrics Database

लागे जब से नैन लागे

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - दाग | वर्ष - 1952

View in Roman

( लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे ) -२ओ हम उनके घर आ के शरमा रहे हैं
हो क्यूँ खुल गये भेद पछता रहे हैं
बंधने लगे न मोहब्बत के धागे -२जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागेहो सपने भी उनके ये निंदिया भी उनकी
हो मेरा रहा क्या हुई मैं तो उनकी
सब कुछ मेरा उनके क़दमों के आगे -२जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागेओ कैसी अजब है मोहब्बत की बतियाँ
हो बेहोश दिन हैं तो बेचैन रतियाँ
कैसे कहें हम हैं सोये के जागे -२जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
लागे जब से नैन लागे
हो दिल तो गया क्या जाने उल्फ़त में क्या होगा आगे
जब से नैन लागे हो जब से नैन लागे