दिलबर दिलबर - The Indic Lyrics Database

दिलबर दिलबर

गीतकार - राजेंद्र कृशन | गायक - आशा भोसले, शब्बीर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आग का दरिया | वर्ष - 1953

Song link

View in Roman

दिलबर दिलबर या ो दिलबर दिलबर औ
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
अरे वो पहले पहले तेरा तड़पना
मेरा घबराना काम आ गया
ये प्यार के फ़साने ले देख तेरा मेरा
जैसे चाहा था वैसे नाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया

दिलबर दिलबर औ
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
अरे वो पहले पहले तेरा तड़पना
मेरा घबराना काम आ गया
इस प्यार के फ़साने ले देख तेरा मेरा
जैसे चाहा था वैसे नाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
ो दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया

प्यार ने ो जाना प्यार ने ो जाना
ये दिन तो दिखाया ज़माने को झुकाया
प्यार ने ो जाना ये दिन तो
दिखाया ज़माने को झुकाया
के धुप की तपिश बानी बादलों का साया
के धुप की तपिश बानी बादलों का साया
बहार ऐसे ायी फ़िज़ा भी शरमै
घटा जो लेहराई नशा छा गया
के तेरे मेरे हाथों जो सपनो मे टुटा
छलकता वो देखो जाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया

वो देख ज़रा आगे ये मोड़ ज़िंदगी के
वो देख ज़रा आगे ये मोड़ ज़िंदगी के
इशारे हैं ख़ुशी के इशारे है ख़ुशी के
के खिलते हैं सेहरे नसीबसे के सिक्के
के खिलते हैं सेहरे नसीबसे के सिक्के
ये प्यार की निशानी है अपनी कहानी
बड़ी ही सुहानी मजा आ गया
जो कभी कभी आँखों ने
आखों को दिया था
मचलता हुआ पयाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
अरे वो पहले पहले तेरा तड़पना
मेरा घबराना काम आ गया
ये प्यार के फ़साने ले देख तेरा मेरा
जैसे चाहा था वैसे नाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया
ो दिलबर दिलबर औ
दिलबर दिलबर ो दिलबर दिलबर के
चलते चलते ो मक़ाम आ गया.