भारत ये रहना चाहिए - The Indic Lyrics Database

भारत ये रहना चाहिए

गीतकार - प्रसून जोशी | गायक - शंकर महादेवन | संगीत - शंकर - एहसान - लॉय | फ़िल्म - मणिकर्णिका | वर्ष - 2019

View in Roman

देश से है प्यार तो
हर पल ये कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
सिलसिला ये बाद मेरे
यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
मेरी नस नस तार कर दो
और बना दो एक सितार
राग भारत मुझ पे छेड़ो
झनझनाओ बार बार
देश से ये प्रेम
आँखों से छलकना चाहिए
पीस दो मुझको मिला दो
रास्तों में खेत में
चूरा चूरा बिखरे मेरा
पर्बतों में रेत में
अपनी मिट्टी में मेरा
अस्तित्व मिलना चाहिए
शत्रु से कह दो ज़रा
सीमा में रहना सीख ले
ये मेरा भारत अमर है
सत्य कहना सीख ले
भक्ति की इस शक्ति को
बढ़कर दिखाना चाहिए
है मुझे सौगंध भारत
भूलूँ ना एक क्षण तुझे
रक्त की हर बूँद तेरी
है तेरा अर्पण तुझे
युद्ध ये सम्मान का है
मान रहना चाहिए