चांद चुरा के लाया हुं - The Indic Lyrics Database

चांद चुरा के लाया हुं

गीतकार - गुलजार | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - देवता | वर्ष - 1978

View in Roman

कि : चाँद चुरा के लाया हूँ -२
चल बैठें churchके पीछे
हो ना कोई देखे ना पहचाने
बैठें पेड़ के नीचे
अरे चल बैठें church...ल : कल बापू जाग गए थे मेरी लाज की सोचो -२
कि : अरे जो होना था कल हुआ था
आज तो आज की सोचो
ल : जाग गए तो
कि : जागने दो
ल : अच्छा
कि : हाँ
ल : तो फिर चल बैठें churchके पीछे
ओ चाँद चुरा के लाई हूँ -२
चल बैठें church...कि : चल दरिया पर कश्ती ले चल दूर कहीं बह जाएँ -२
ल : हो ढूँढ ना पाएँ बस्ती वाले साहिल से कह जाएँ
कि : बोल दिया तो
ल : बोलने दो ना
कि : अच्छा
ल : हाँ
कि : तो फिर चल बैठें church...