ओम नमो ब्राह्मणदेवाय मुरलीवाले गोपाली - The Indic Lyrics Database

ओम नमो ब्राह्मणदेवाय मुरलीवाले गोपाली

गीतकार - भरत व्यास | गायक - आशा भोंसले, पुरुष आवाज | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - अंगुलिमाल | वर्ष - 1960

View in Roman

ॐ णमो ब्राह्मणयदेवाय
गो ब्रम्हणहिताय ते
जगथिताय
कृष्णा गोविन्दाय नमो नमः
ॐआ :
मुरलीवाले गोपाल
गोपाल( मुरलीवाले गोपाल
तेरी शरण में है मेरा लाल
तेरे चरण में है मेरा लाल ) -२तू ही रखना इसे सम्हाल
तेरी शरण में है मेरा लाल -२
तेरे चरण में है मेरा लालमुरलीवाले गोपालफूल मेरा है कोमल-कोमल
कठिन तेरा सन्सार
इसकी डग-मग नैया कन्हैया
तू ही लगाना पार
खेवैया तू ही लगाना पार
हर सन्कट देना टालतेरी शरण में है मेरा लाल -२
तेरे चरण में है मेरा लाल
मुरलीवाले गोपाल -२
हो मुरलीवाले गोपाल( नैनों के गंगाजल से
जीवन के पाप धुला दे ) -२
अपनी उमर चढ़ाऊँ तुझे
मेरे लाल को अमर बना दे -२
हे शान्ती की लिये मशाल
जागाये जग में जोत विशाल
करे ऊँचा भारत का भालतेरी शरण में है मेरा लाल -२
तेरे चरण में है मेरा लाल
मुरलीवाले गोपाल
तेरी शरण में है मेरा लाल
तेरे चरण में है मेरा लाल
मुरलीवाले गोपाल