गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - कल आज और कल | वर्ष - 1971
View in Romanभंवरे की गुंजन है मेरा दिल
कब से संभाले रखा है दिल
तेरे लिए, तेरे लिए.. ..
मुझे कब से थी प्यार की जुस्तजू
मेरी जिंदगानी में है तू ही तू
मैं आया हूँ दुनिया में तेरे लिए
मेरे दिल में झूमें तेरी आरजू
गगन से भी उँचा मेरा प्यार है
तुझ ही पर मिटूँगा ये इकरार है
तू इतना समझ ले, मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है