गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, अनुराधा पौडवाल | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - हम आपके दिल में रहते हैं | वर्ष - 1999
View in Romanजहाँ बहता है गंगा का पानी
ये राजा वहीं का है रानी
तुझे धोखा न देगा तेरा रहेगा
ये दिल है हिन्दुस्तानी
कसम से कसम से सनम प्यार तुमसे
करते थे करते हैं हम
उम्र भर करते रहेंगे
जहाँ बहता है ...छोड़ के ऐसे हमें कहां तू चली
चूम लें आजा तेरे होंठों की कली
जा रे जा देखो यूं ना करो दिल्लगी
वरना हम आएंगे ना मिलने फिर कभी
ज़िद है बुरी छेड़ो ना अभी
पास तो आ यूं ना सता
तेरी अदाओं पे फ़िदा हम
झूठे हो
कसम से ...जान-ए-मन तेरे बिना कटे ना ये पल
नींद भी आए नहीं हमें आजकल
दिलरुबा तुझे नहीं ज़रा भी खबर
क्या करें तेरी यादें आएं रात भर
खोए खोए हम बहके कदम
बस न चले लग जा गले
तेरे ख्यालों में नशा है
स.म्भालो जी
कसम से ...