है कोई है ऐसा - The Indic Lyrics Database

है कोई है ऐसा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - सुमन कल्याणपुर | संगीत - दत्ता नायक | फ़िल्म - आग और तूफान | वर्ष - 1975

Song link

View in Roman

मैं खोई है कोई
ऐसा ले के जवानी
मेरी दिवानी अपना
बचपन दे दे
हो मैं खोई

ए हवा मैंने कहा
ये उम्र बदल ले तू
ए घटा मेरी तरह
दो घडी माचल ले तू
क्या यहाँ कोई नहीं
क्या यहाँ कोई नहीं
जो मेरी सदा सुने
मैं खोई है कोई
ऐसा लेके जवानी
मेरी दिवानी अपना
बचपन दे दे
हो मैं खोई

ये न हो दिल में है
को वो न मै छिपा सको
सामने आये पिया
मई न दिल बचा सको’
दिल तो बस दीवाना है
दिल तो बस दीवाना है
ये किसी की क्या सुने
मैं खोई है कोई
ऐसा लेके जवानी
मेरी दिवानी अपना
बचपन दे दे
हो मैं खोई

क्या हुआ होना है क्या
ये न मै समझ सकी
जुल्फ़ यु उलझि मेरी
मुझसे न सुलझ सकी
और न कोई हो इसमें
और न कोई हो इसमें
बेवफा तो वो सुने
मैं खोई है कोई
ऐसा लेके जवानी
मेरी दिवानी अपना
बचपन दे दे
हो मैं खोई.