शाम से आंख में नमी सी हैं - The Indic Lyrics Database

शाम से आंख में नमी सी हैं

गीतकार - गुलजार | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - जगजीत सिंह | फ़िल्म - मरासिम (गैर फिल्म) | वर्ष - 1999

View in Roman

शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
शाम से आँख ...दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
आज फिर आपकी ...वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है
आज फिर आपकी ...कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी
एक तसलीम लाज़मी सी है
शाम से आँख ...