प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया - The Indic Lyrics Database

प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया

गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - उदित नारायण, एस पी बालासुब्रमण्यम, एस पी बी पल्लवीक | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - हमसे है मुकाबला | वर्ष - 1995

View in Roman

नारा नारा नारा नारा नारा नारा
नारा नारा नारा नारा नारा नाराप्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया तेरे वास्ते है नीलम जैसाप्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया तेरे वास्ते है सोने जैसाप्रेमिका को तीर्थ मानो प्यार को भी स्वर्ग जानोप्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनीप्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनीप्रेमिका ने प्यार से जो भी लिख दिया मेरे वास्ते है काव्य के समानदिलरुबा ने प्यार से जो भि दे दिया मेरे वस्ते प्रसाद के समानफूलमाला दो रुपैया तेरी ज़ुल्फ़ में सजा फूल सौ रुपैयाजो मिथाई एक रुपिया तुमने मुँह लगा के मुझको दी तो लाख रुपियासाजना ने प्यार से छू लिया जिन्हें वो शूल है फूल जैसेसाजना बिना बिछे जो सूनी सेज पे वो फूल हैं शूल जैसेप्रेमिका को तीर्थ मानो प्यार को भी स्वर्ग जानो
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनीप्यार कभी वक़्त-फ़क़्त देखता नहीं हर एक वक़्त है ठीक प्यार मेंप्यार कभी रंग-रूप देखता नहीं कालूराम भी है ठीक प्यार मेंप्रेम-ज्योती ना भुझेगी आज हमदम कुछ तो प्रेम कर लेयहाँ मान अपमान तो कुछ भि नहीं ये हक़ीक़त दुनिया समझती नहींबदले ये ज़मीं-आसमाँ पर चाहतें नहीं बदलेंलैला-मजनूँ प्यार की वो दस्ताँ पूछें इन हवाओं मेंसाजन तेरी चाहतों में दिल मेरा खो गया तेरी चाहतों में खो गयासाजन तेरी चाहतों में दिल मेरा खो गया साजन ये दिल तुम्हारा हो गया